17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभूति से 60 लाख का सोना बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

हावड़ा: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार रात विभूति एक्सप्रेस की एक बोगी से दो किलो सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्करों लक्ष्मी नारायण (48) और चंदन कुमार (26) को गिरफ्तार किया. आरोपी तस्कर बिहार के छपरा जिले के रहने वाले बताये जाते हैं. सूचना के आधार पर अप हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस की […]

हावड़ा: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार रात विभूति एक्सप्रेस की एक बोगी से दो किलो सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्करों लक्ष्मी नारायण (48) और चंदन कुमार (26) को गिरफ्तार किया. आरोपी तस्कर बिहार के छपरा जिले के रहने वाले बताये जाते हैं. सूचना के आधार पर अप हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस की एस-7 बोगी की तलाशी लेते समय आरपीएफ जवानों ने सोने के बिस्कुट जब्त किये.

बरामद सोने के 18 बिस्कुटों का वजन दो किलो 99 ग्राम है. जानकारों के अनुसार, सोने का बाजार भाव 60 लाख रुपये है. आरपीएफ का कहना है कि सोने के सभी बिस्कुट दुबई निर्मित हैं. तस्करों ने सोने के बिस्कुट अपनी पैंट के बेल्ट के नीचे छुपा रखे थे. बिस्कुटों को कार्बन पेपर से लपेटा गया था, ताकि इसे स्केनर की नजर से भी बचाया जा सके. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि सोने की डिलीवरी बिहार के छपरा में होने वाली थी. इसके एवज में दोनों आरोपियों को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये मिलने वाले थे.

बड़ाबाजार से की थी खरीदारी
पार्सल पोस्ट के इंस्पेक्टर सुमन चौधरी ने बताया कि आरोपी तस्कर शुक्रवार को देहरादून एक्सप्रेस से हावड़ा आये थे. हावड़ा आने के बाद वे लोग बड़ाबाजार पहुंचे और वहा से 60 लाख रुपये नगदी देने के बाद सोना खरीदा था. सोना लेकर वे लोग शुक्रवार को ही विभूति एक्सप्रेस से बिहार के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि सोने की खरीदारी किस दुकान से की गयी इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं, आरपीएफ ने जब्त सोने व आरोपियों को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया.

आरपीएफ को पहले से मिली थी सूचना
उधर, सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को आरपीएफ को सूचना मिली थी कि सोने के तस्कर एक-दो दिनों के अंदर हावड़ा स्टेशन से किसी ट्रेन द्वारा सोना बाहर ले जाने वाले हैं. सूचना के आधार पर वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) अरोमा सिंह ठाकुर ने डिवीजन अंतर्गत सभी ट्रेनों की तलाशी तेज करने का निर्देश दिया था. शुक्रवार रात जब पार्सल पोस्ट इंस्पेक्टर सुमन चौधरी अपने साथी सब-इंस्पेक्टर अपरेश बेहरा, एएसआइ ए किशोर और विपिन बिहारी सिंह के साथ ट्रेनों की तलाशी ले रहे थे, तभी उन्हें दो लोगों पर संदेह हुआ और तलाशी में दोनों पकड़े गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें