Advertisement
युवा व्यवसायी की सरेआम हत्या
कूचबिहार. अपराधी तत्व कितने दुस्साहसी हो गये हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन बाइक सवारों ने एक युवक की सरेआम गोली कारकर हत्या कर दी जबकि घटनास्थल के निकट ही ग्राम पंचायत कार्यालय है और ठीक उसके दोमंजिले पर पुलिस चौकी. इसके बावजूद बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे […]
कूचबिहार. अपराधी तत्व कितने दुस्साहसी हो गये हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन बाइक सवारों ने एक युवक की सरेआम गोली कारकर हत्या कर दी जबकि घटनास्थल के निकट ही ग्राम पंचायत कार्यालय है और ठीक उसके दोमंजिले पर पुलिस चौकी. इसके बावजूद बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे हत्यारों ने गौतम सरकार 13 की डाउआगुड़ी ग्राम पंचायत दफ्तर के सामने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी और बेखौफ होकर वहां से एक राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
गोली मृतक के ठीक सिर पर मारी गयी थी जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिसकर्मी पहुंचे तो वहां मृतक का निर्जीव शरीर पड़ा हुआ था. मौका-ए-वारदात से नौ खाली कारतूस बरामद हुए हैं. यह सनसनीखेज घटना शहर के डाउआगुड़ी में दिन-दहाड़े घटी जिसके बाद से इलाके में सनसनी है. सूत्र के अनुसार हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान कुल 11 राउंड फायरिंग की थी.
मृत युवक के भैया गिरिन सरकार ने बताया कि उनके छोटे भाई के कई तरह के व्यवसाय थे, हालांकि वे मुख्य रूप से वह मिट्टी की सप्लाई करते थे. उसकी किसी से दुश्मनी भी हो सकती है यह उनकी जानकारी में नहीं है. लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि पुलिस चौकी के ठीक सामने यह हत्या हो गयी और पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क के उस पार मोटरसाइकिल रोकर उन बदमाशों ने लगातार गोलीबारी की जिसके बाद गौतम वहीं पर लुढ़क गये. उनकी सफेद रंग की बाइक थी. हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर कूचबिहार शहर की ओर निकल गये. घटना के संबंध में डाउआगुड़ी के पंचायत प्रधान चंदन कार्जी ने बताया कि गौतम सरकार पहले तृकां के कार्यकर्ता थे. पूरा परिवार ही तृकां समर्थक है.
स्थानीय तृकां नेता एवं कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष आजिजुल हक ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि स्थानीय एक क्लब को केंद्र कर अरसे से दो गुटों के बीच लड़ाई चल रही है. एक दो साल पूर्व भी यहां इसको लेकर दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई थी. सांसद पार्थ प्रतिम राय बोले घटना अत्यंत निंदनीय है और पुलिस को निरपेक्ष होकर अपराधियों को पकड़ने के लिये कहा गया है. मौके का जायजा लेने के लिये पहुंचे एसपी अनूप जायसवाल भी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement