बाली: हावड़ा सदर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज बेकर के समर्थन में बाली भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर नागरिकों से उन्हें अधिकाधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की. वहीं, फिल्म अभिनेता जॉर्ज बेकर से मुलाकात के दौरान स्थानीय नागरिकों में काफी उत्साह था.
बाली भाजपा मंडल के संयोजक जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन व पदयात्र में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.
वहीं, लिलुआ के रामपुरिया कंपलेक्स में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेता जॉर्ज बेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष तुषार कांति दास ने चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता दिनेश बंसल, विपिन सिंह, अनिल बंसल, मुन्ना पांडेय, मौसम जायसवाल, चंदन मिश्र, पंकज सिंह, नितेश सिंह व अन्य युवा कार्यकर्ता सक्रिय रहे.