27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल ने लगाया राहुल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

कोलकाता: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. शिकायत शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से दर्ज करायी गयी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 25 मार्च को अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के नागराकाटा में श्री गांधी की सभा में स्कूली बच्चों को […]

कोलकाता: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. शिकायत शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से दर्ज करायी गयी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 25 मार्च को अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के नागराकाटा में श्री गांधी की सभा में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया था. राज्य में सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी अमित ज्योति भट्टाचार्य ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. स्थानीय चुनाव आयोग कर्मियों को जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

उधर, राज्य चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने के खिलाफ तृणमूल की शिकायत के संबंध में जलपाईगुड़ी जिले के डीएम से रिपोर्ट मांगी है.

गौरतलब है कि महानगर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को लेकर तृणमूल सरकार व प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच पहले से ही खींचतान जारी थी. तमाम उलझनों के बाद विगत 25 मार्च को अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नागराकाटा में राहुल गांधी ने जोसेफ मुंडा के समर्थन में सभा की. महानगर के शहीद मीनार में भी सभा करने की बात थी, लेकिन तूफानी बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें