गोरुबाथन: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के बंटवारे के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए बुधवार को कहा कि दाजिर्लिंग बंगाल का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) पर्वतीय क्षेत्र के विकास की परवाह किये बिना विभाजनकारी राजनीति का प्रयास कर रहा है.
अहलुवालिया पर भी साधा निशाना
ममता ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सभा में कहा : हम सभी क्षेत्रों और समुदायों के बीच एकता में विश्वास रखते हैं. हम बांटनेवाली राजनीति में यकीन नहीं रखते.
ऐसे कुछ लोग हैं, जो खुद के हितों को साधने के लिए विभाजनकारी राजनीति का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से वे राजा बन सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गोजमुमो विकास के बारे में परवाह किये बिना दिल्ली जाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने गोजमुमो समर्थित भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया पर भी निशाना साधा.