Advertisement
पार्क सर्कस : कारखाने में आग से अफरा-तफरी
दमकल के सात इंजनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू आग में एक कारखाना समेत अन्य तीन दुकानों को पहुंचा नुकसान कोलकाता : पार्क सर्कस इलाके में एक कारखाने में लगी आग से इलाके में अफरातफरी मच गयी. घटना रविवार सुबह नौ बजे के करीब की है. प्राप्त जानकारी के […]
दमकल के सात इंजनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
आग में एक कारखाना समेत अन्य तीन दुकानों को पहुंचा नुकसान
कोलकाता : पार्क सर्कस इलाके में एक कारखाने में लगी आग से इलाके में अफरातफरी मच गयी. घटना रविवार सुबह नौ बजे के करीब की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चार नंबर ब्रिज के पास डॉक्टर बिरेश गुहा स्ट्रीट के पास एक कारखाने के पिछले हिस्से से धुआं निकलते देखा गया. तुरंत दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. खबर पाने के बाद कुछ ही देर में सात इंजनों के साथ दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. इलाके के लोगों ने बताया कि जबतक लोगों की नजर पड़ी, तबतक आग आसपास की कुछ दुकानों को भी अपनी चपेट में ले चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद चारों तरफ से पानी डाल कर तकरीबन दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.
दमकलकर्मियों ने बताया कि घटनास्थल की स्थिति देखकर उनका प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. हवा चलने के कारण आसपास की दुकानों के कुछ हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले ली. आग लगने के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग में एक कारखाने के अलावा अन्य तीन दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस घटना के कारण काफी देर तक चार नंबर ब्रिज के पास जाम की स्थिति देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement