पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेकबागान इलाके के बेकबागान रॉ में उसने मेसर्स जेबी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कॉल सेंटर खोल रखा था. इंटरनेट से विदेशी कंपनियों के अधिकारियों का फोन नंबर लेकर वह उनसे संपर्क करता था. फोन पर वह खुद को प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताता था. फोन पर बातों में अधिकारियों को आकर्षित करने के बाद वह विदेशियों से उनके कंप्यूटर में वाइरस अटैक होने की जानकारी देकर रिपेयर के बहाने कंप्यूटर का डाटा को चुरा लेता था.
इसके बाद उसे सुधारने के बहाने कंपनी के अधिकारियों से 200-300 डॉलर वसूल लिया करता था. अब तक विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों से वह कुल एक लाख रुपये तक ठग चुका है. इसके हाथों ठगी का शिकार होनेवाले विदेशी कंपनी के अधिकारियों ने अमेरिकन दूतावास में इसकी शिकायत की थी जिसके बाद कोलकाता पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर आरोपी को बालीगंज में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.