कोलकाता : वाममोर्चा के लिए लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने दावा किया कि वामदलों और तृणमूल कांग्रेस के बीच वोटों का अंतर कम हुआ है.
बुद्धदेव ने कहा, ‘‘ अगर आप 2011 के विधानसभा चुनाव के परिणामों का विश्लेषण करें तब आप देखेंगे कि वाममोर्चा और तृणमूल कांग्रेस के बीच मतों का अंतर केवल 30 लाख रह गया है और यह अंतर हमारे पक्ष में घट रहा है.’’ माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य ने कहा कि उनकी पार्टी उन लोगों को वापस लाने का प्रयास कर रही है जो हमें छोड गए और विश्वास व्यक्त किया कि लोकसभा चुनाव में वाममोर्चा अच्छा प्रदर्शन करेगी.
यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी कितनी सीटें जीत सकती है, उन्होंने कहा, ‘‘ कितनी सीटें यह मैं नहीं कह सकता. हम जितनी संभव हो, सीटें जीतने की कोशिश कर रहे हैं. हम मानते हैं कि चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. लोगों के हितों की सुरक्षा की गारंटी केवल वाममोर्चा है.’’