पुलिस ने बस्ती में छापामारी कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मंगलवार शाम को महिला अपने पति के साथ मंगरा हटिया से बाजार कर पिपराटांड बस्ती के समीप अपने घर जा रही थी. इसी बीच नवीन महतो व चांद पांडेय दंपती का पीछा करने लगे.
सुनसान रास्ता आने पर दोनों युवको ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. महिला के पति विरोध किया तो युवकों ने पिटाई कर अधमरा कर दिया.