24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” ने देश-विदेश से जुटाये 15 करोड़

कोलकाता : कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जहां चुनाव लड़ने के लिए कॉरपोरेट घरानों से सैकड़ों करोड़ रुपये चंदे के रूप में लेने का आरोप लग रहा है. वहीं पिछले वर्ष ही भारतीय राजनीति के आकाश पर उभरे आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव लड़ने के लिए सीधे आम लोगों से चंदा वसूल […]

कोलकाता : कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जहां चुनाव लड़ने के लिए कॉरपोरेट घरानों से सैकड़ों करोड़ रुपये चंदे के रूप में लेने का आरोप लग रहा है. वहीं पिछले वर्ष ही भारतीय राजनीति के आकाश पर उभरे आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव लड़ने के लिए सीधे आम लोगों से चंदा वसूल करने की मुहिम शुरू की है.

12 दिसंबर 2013 से शुरू हुई इस चंदे की मुहिम में आम आदमी पार्टी ने अब तक 15 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटायी है. आप को चंदा देने वाले केवल भारत में नहीं है, बल्कि इस नयी पार्टी के चाहने वाले दुनिया के कोने-कोने में भरे पड़े हैं. जहां दूसरे राजनीतिक दल चंदा देने वालों का नाम भूले से भी जाहिर नहीं करते हैं, वहीं आप ने अपनी वेबसाइट पर दानदाताओं की पूरी सूची जारी कर दी है.

आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर जारी की गयी सूचना के अनुसार 12 दिसंबर 2013 से 23 मार्च तक 2014 तक पार्टी को चंदे के रूप में कुल 15,21,22,120 रुपये चंदे के रूप में मिले हैं. कुल 66,614 लोगों ने आप को चंदा दिया है. केवल 23 मार्च को ही 498 दाताओं ने आप को चंदे के रूप में 15,93,119 रुपये दिये.

भले ही देश में आम आदमी पार्टी का सबसे अधिक जनाधार दिल्ली में है, पर चंदा देने के मामले में दिल्ली पर महाराष्ट्र ने बाजी मार ली है. भारत से आप को मिले कुल चंदे की राशि में अकेले 22.2 प्रतिशत महाराष्ट्र से आया है. दिल्ली 21.3 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है.

कहते हैं कि भारतीय राजनीति की दिशा उत्तर प्रदेश से तय होती है, इसलिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. पर उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी के समर्थकों की संख्या कम नहीं है. आप को मिले कुल चंदे में 16.3 प्रतिशत का योगदान दे कर उत्तर प्रदेश यही साबित कर रहा है. शायद इसलिए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल वाराणसी से नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की सोच रहे हैं. 10 प्रतिशत के साथ कर्नाटक चौथे स्थान पर है. देश के कुल 620 जिलों से लोगों लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आप को चंदा दिया है.

यूं तो आप को मिले कुल चंदे में 72.6 प्रतिशत भारत से ही आया है. पर दुनिया के 102 देशों से भी आम आदमी पार्टी के खाते में कुछ न कुछ रकम आया दिख रहा है. आप की वेबसाइट के अनुसार दुनिया के 102 देशों से लोगों ने उसे चंदा दिया है. इनमें अमेरिका, इंग्लैंड, संयुक्त अरब अमिरात, सिंगापुर इत्यादि देश शामिल हैं. विदेशों से चंदा देने के मामले में अमेरिका सबसे आगे है. कुल चंदे का 10.7 प्रतिशत ओबामा की धरती से ही आया है.

।। मुश्ताक खान ।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें