35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमल फूल पर डालें वोट : अहलूवालिया

भारतीय जनता पार्टी छोटे राज्य की हिमायती दार्जिलिंग : अलग राज्य गोरखालैंड का सपना पूरा करने के लिए आप लोग ईवीएम में ‘कमल फूल’ चिह्न् पर वोट दीजिए. यह कहना है मोरचा समर्थित भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया का. श्री अहलुवालिया आज तकभर क्षेत्र अंतर्गत मालीधुरा में गोजमुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे […]

भारतीय जनता पार्टी छोटे राज्य की हिमायती

दार्जिलिंग : अलग राज्य गोरखालैंड का सपना पूरा करने के लिए आप लोग ईवीएम में ‘कमल फूल’ चिह्न् पर वोट दीजिए. यह कहना है मोरचा समर्थित भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया का. श्री अहलुवालिया आज तकभर क्षेत्र अंतर्गत मालीधुरा में गोजमुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सभा में मोरचा समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी.

श्री अहुलवालिया ने कहा कि पहाड़ की जनता सदियों से गोरखालैंड का सपना देख रही है. जनता अगर अपने सपने को साकार करना चाहती है, तो वह कमल के फूल चिह्न् पर वोट दे. उन्होंने कहा कि पहाड़ की जनता की मांग संवैधानिक है.

श्री अहलुवालिया ने कहा कि इस वक्त देश में नरेंद्र मोदी की हवा चल रही है. केंद्र में भाजपा की सरकार बनना तय है. भाजपा को केंद्र में लाने के लिए दार्जिलिंग की जनता के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि आज बलिदान दिवस है. इसलिए वे वीर शहीदों को नमन करते हैं. गोरखा और सिख समुदाय में कोई फर्क नहीं है. दोनों समुदायों के वीर योद्धाओं ने देश के लिए बलिदान दिया है. श्री अहलुवालिया ने तृणमूल पर बरसते हुए कहा कि जब मोरचा ने भाजपा को समर्थन देने का एलान किया, तब राज्य की तृणमूल सरकार ने मोरचा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुराने केसों की फाइल खोल कर मोरचा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया, जबकि जीटीए समझौते में उल्लेख किया गया है कि हत्या के अलावा बाकी सभी पुराने मामले वापस लिये जा रहे हैं.

राज्य सरकार ने खुद ही जीटीए समझौता पत्र की धारा 29 व 30 का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए सिलीगुड़ी आ रहे हैं. दार्जिलिंग में भी भाजपा की केंद्रीय वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के आने की बात है. दूसरी ओर, सभा में मोरचा सुप्रीमो विमल गुरुंग ने कहा कि मोरचा ने गोरखालैंड देनेवाले का समर्थन किया है. गोरखालैंड की खातिर हमें भाजपा को वोट देना होगा. सभा में गोजमुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री एवं भाजपा कार्यकर्ता मनोज देवान उपस्थत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें