रांची पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था दुष्कर्म व हत्या का आरोपी
कोलकाता : रांची में पुलिस की गिरफ्त से भागनेवाले एक आरोपी को कोलकाता पुलिस ने मध्य कोलकाता के बाबूघाट से धर दबोचा. आरोपी का नाम गांधी कुमार ओरांव (22) है. वह झारखंड के गुमला जिले के खोरा गांव का रहनेवाला है. गत 20 मार्च को रांची में एक युवती के साथ दुष्कर्म व हत्या के एक मामले में जुड़े होने के संदेह में रांची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन अगले ही दिन पुलिस की गिरफ्त से वह भागने में कामयाब हो गया. घटना के बाद रांची पुलिस ने अपने सभी मुखबिरों को सचेत कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी थी.
मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि रांची पुलिस की तरफ से उनसे संपर्क किया गया था, जिसमें बाबूघाट इलाके में एक फरार आरोपी के छिपे होने की जानकारी दी. उनसे मिली सूचना के आधार पर डीसी (पोर्ट) वी सोलोमन नेशा कुमार के नेतृत्व में साउथ पोर्ट थाने की पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. रविवार तड़के पुलिस को कामयाबी मिली और आरोपी को बाबूघाट बस स्टैंड के पास एक पुराने गोदाम से दबोच लिया गया. इसकी जानकारी रांची पुलिस को दी गयी, जिसके बाद वहां से एक टीम आरोपी को अपने कब्जे में लेने के लिए कोलकाता आ रही है. अदालत में पेश कर उसे जल्द ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को रांची ले जाया जायेगा.
वहीं, रांची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च को घटी दुष्कर्म व हत्या की घटना में संदेह के आधार पर गांधी कुमार ओरांव को गिरफ्तार किया गया था. वह रांची से कोलकाता आने वाले एक बस में कंडक्टरी का काम करता है. कुछ हीं घंटे तक उससे पूछताछ हो पाया.
इसी बीच अगले दिन वह पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला. इसके बाद आरोपी के भाग कर कोलकाता चले आने की जानकारी उन्हें मिली, जिसके बाद कोलकाता पुलिस को संपर्क किया गया. अंत में आरोपी को फिर से दबोचा जा सका है.