कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने घोषणा की कि जयनगर (एससी) लोकसभा सीट के लिए पार्टी का उम्मीदवार बदला जा रहा है. अब इस सीट से केपी मजुमदार चुनाव लड़ेंगे. इसके पहले इस सीट के लिए विप्लव मंडल के नाम की घोषणा की गयी थी.
हालांकि श्री मंडल ने पारिवारिक कारण दर्शाते हुए अपना नाम वापस लिये जाने का अनुरोध किया था. उन्होंने यह भी बताया कि शांतिपुर सीट के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार सुफल सरकार होंगे. चाकदह सीट के विधानसभा उपचुनाव के लिए महादेव बसाक, कोतलपुर (एससी) विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए लक्ष्मी कांत मजमुदार और गालसी(एससी) सीट के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार सुंदर पासवान होंगे.
बाकी दो अन्य सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द कर दी जायेगी. श्री सिन्हा ने बताया कि यादवपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार डॉ स्वरूप प्रसाद घोष होंगे. डॉ घोष पेशे से प्रोफेसर हैं. श्री सिन्हा ने श्रीरामपुर लोकसभा सीट से बप्पी लाहिड़ी के उम्मीदवार होने की भी औपचारिक घोषणा की.