Advertisement
दूसरी शादी के लिए पत्नी की हत्या का आरोप
मालदा: दूसरी शादी करने के उद्देश्य से एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोप है कि साजिश के तहत पति अपनी पत्नी को अपनी बहन के घर ले गया और वहां गला दबाकर उसकी हत्या की गयी. बुधवार की सुबह मानिकचक थाने की पुलिस ने एलाहीटोला गांव निवासी, आरोपी की बहन के […]
मालदा: दूसरी शादी करने के उद्देश्य से एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोप है कि साजिश के तहत पति अपनी पत्नी को अपनी बहन के घर ले गया और वहां गला दबाकर उसकी हत्या की गयी. बुधवार की सुबह मानिकचक थाने की पुलिस ने एलाहीटोला गांव निवासी, आरोपी की बहन के घर से महिला का शव बरामद किया. मृतका का नाम साबिरा बानो (29) है. उसका मायका कालियाचक थाने के बहादुरपुर गांव में और ससुराल गयेशपुर इलाके में हैं.
मृत महिला के मायकेवालों ने कालियाचक थाने में दामाद आलामिन शेख, उसकी मां रोजिया बीबी, बहन नाजिमा बीबी व पिता मनिरुद्दीन शेख के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मनिरुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच संबंध ना के बराबर रह गये थे. करीब नौ महीने से साबिरा बानो अपने मायके में रह रही थी. इन दोनों के छह वर्ष और पांच वर्ष के दो बच्चे हैं. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि मुंह पर तकिया रखकर उसका दम घोंटा गया है.
पुलिस को दिये बयान में मृतका के भाई काइफुल शेख ने बताया कि दामाद दूसरे राज्य में श्रमिक का काम करते हैं. इसी दौरान उनका संबंध किसी अन्य महिला से हो गया. दूसरी शादी करने के लिए वे दीदी के साथ मारपीट भी किया करते थे. इस वजह से वह पिछले नौ महीने से अपने मायके में रह रह थी. मंगलवार की शाम दामाद अचानक दीदी को लेने पहुंचे. उसे लेकर वे सीधा अपनी बहन के घर गये जहां उसकी हत्या कर दी गयी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक सरकार ने बताया कि एक गृहवधू की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है. आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया है. कालियाचक व मानिक थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement