कोलकाता: राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के लिए बंगाल को 11 राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जायेंगे. पंचायत स्तर पर ग्रामीण विकास के लिए सभी योजनाओं को सही प्रकार से लागू करने के लिए यह पुरस्कार राज्य को दिया जा रहा है.
बताया जाता है कि इन 11 राष्ट्रीय पुरस्कारों में से सात ग्राम पंचायत, दो पंचायत समिति व दो जिला परिषद के अध्यक्षों को दिया जायेगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय ने वर्ष 2012-13 में ग्राम स्तर की योजनाओं के तहत किये गये कार्यो की समीक्षा की है. मंत्रलय ने ग्राम पंचायत से जिला परिषद स्तर तक प्रशासनिक व्यवस्था, कार्य, उत्पादन सहित अन्य पहलुओं को लेकर सर्वे किया है, जिसमें बंगाल के कई जिलों में इस स्तर पर बहुत बेहतर कार्य हुआ है.
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी महीने में बांकुड़ा जिले को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (एमजीएनआरइजीए) के सफल क्रियान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरस्कार मिल चुका है. इसके साथ ही बांकुड़ा जिले में ही कोतुलपुर ब्लॉक के लेगो ग्राम पंचायत को ग्रामीण स्तर पर एमजीएनआरइजीए के माध्यम से जीवनशैली में परिवर्तन के लिए ‘बेस्ट परफॉमिंग ग्राम पंचायत’ की तालिका में शामिल किया गया है. पूरे देश में 11 ग्राम पंचायत ऐसे हैं, जिसे केंद्र सरकार ने पुरस्कृत किया है, इसमें बंगाल का लेगो ग्राम पंचायत भी शामिल है.