19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम रीना द्विवेदी ने बदला लुक, स्लीवलेस टॉप और ट्राउजर में आईं नजर

इसके पहले यूपी चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में भी रीना द्विवेदी की तसवीरें वायरल हुई थीं. यहां तक कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी में दिखीं रीना द्विवेदी को लोग पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी कहने लगे थे.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को है. वहीं, पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी की तसवीर फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. रीना द्विवेदी की ड्यूटी लखनऊ के मोहनलाल गंज विधानसभा क्षेत्र में लगी है. इसके पहले यूपी चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में भी रीना द्विवेदी की तसवीरें वायरल हुई थीं. यहां तक कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी में दिखीं रीना द्विवेदी को लोग पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी कहने लगे थे.

Undefined
Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम रीना द्विवेदी ने बदला लुक, स्लीवलेस टॉप और ट्राउजर में आईं नजर 5

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे फेज में ड्यूटी पर तैनात रीना द्विवेदी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग में क्लर्क की नौकरी करती हैं. इस बार रीना द्विवेदी को लखनऊ के मोहनलाल गंज में मतदान के काम में लगाया गया है.

Undefined
Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम रीना द्विवेदी ने बदला लुक, स्लीवलेस टॉप और ट्राउजर में आईं नजर 6
Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव के चौथे चरण में 624 उम्मीदवार, यहां पढ़ें किस विधानसभा सीट से कौन दावेदार?

मंगलवार को रीना द्विवेदी ड्यूटी के लिए निकलीं तो उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ट्राउजर पहना था. फिर क्या था उनके साथ लोगों की सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. रीना द्विवेदी के साथ दूसरे चुनाव कर्मी सेल्फी लेते दिखे.

Undefined
Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम रीना द्विवेदी ने बदला लुक, स्लीवलेस टॉप और ट्राउजर में आईं नजर 7

वहीं, पुलिस वाले भी कहां पीछे रहने वाले थे. पुलिस वालों ने रीना द्विवेदी के साथ कई सारी सेल्फी लीं. इस दौरान पत्रकारों ने भी रीना द्विवेदी को घेर लिया. वहीं, पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रीना द्विवेदी ने कहा कि उनका मकसद ज्यादा मतदान कराना है. उन्होंने खुद को फैशनेबल बताया और कहा कि उन्हें अपना गेटअप बदलना पसंद है.

Undefined
Up election 2022: पीली साड़ी वाली मैडम रीना द्विवेदी ने बदला लुक, स्लीवलेस टॉप और ट्राउजर में आईं नजर 8

इस बार मोहनलालगंज में चुनाव ड्यूटी संभाल रही रीना द्विवेदी 2017 के विधानसभा चुनाव में सरोजनी नगर में तैनात थीं. रीना द्विवेदी मूलरूप से देवरिया की हैं. उन्हें फिटनेस पसंद है. वो रेगुलर वर्कआउट करती हैं. वहीं, उन्हें मॉडर्न ड्रेस पहनना भी पसंद है. इस चुनाव में उन्होंने नए फैशन सेंस के ड्रेस पहने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें