33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gold Silver Price Today: रामनवमी पर लखनऊ सर्राफा बाजार में कितना महंगा हुआ सोना और चमकी चांदी, जानें दाम

राजधानी लखनऊ में सोने चांदी के बाजार में मंदी छाई हुई है. नवरात्रि के शुभ मौके के बावजूद खरमास होने के कारण बाजार में तेजी नहीं दिखाई दे रही है. सोने की कीमतों में गुरुवार को परिवर्तन देखने को नहीं मिला. 24 कैरट और 22 कैरट की पुरानी दरों पर ही गुरुवार को खरीद और बिक्री हुई.

Gold Silver Price Today: राजधानी लखनऊ में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. गुरुवार को सोने की खरीद और बिक्री से पहले नई कीमतों को जान लें, ताकि आपको पता चल सके कि कितना फायदा या नुकसान हो रहा है.

रामनवमी के मौके पर लखनऊ में सोने की दर 24 कैरट के लिए 59820 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरट के अन्य दामों में 1 ग्राम की कीमत 5982 रुपये, 8 ग्राम की कीमत 47856 रुपये, 10 ग्राम की कीमत 59820 रुपये है.

बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 21 मार्च को 24 कैरट के भाव 60150 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. इस तरह सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है. इस तरह सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है.

लखनऊ में गुरुवार को 22 कैरट के दाम 54850 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. जबकि 1 ग्राम की कीमत 5485 रुपये, 8 ग्राम की कीमत 43880 रुपये और 10 ग्राम की कीमत 54850 रुपये है. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 21 मार्च को 22 कैरट के भाव 55150 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. इस तरह दाम में गिरावट देखने को मिली है. कानपुर में 24 कैरट के दाम 58590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट के 55800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे.

Also Read: Ram Navami 2023: चित्रकूट के कण-कण में बसते हैं श्रीराम, बिताया वनवास, 11 लाख दीपों से आज जगमग होगी धर्म नगरी

इसके अलावा लखनऊ में गुरुवार को चांदी के भाव पर नजर डालें तो इसमें कोई उतार चढ़ाव नहीं देखने को मिला है. गुरुवार को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 73300 रुपये है. इससे पहले बुधवार को भी यही रेट था. 1 ग्राम चांदी की कीमत 73.3 रुपये, 8 ग्राम कीमत 586.4 रुपये, 10 ग्राम की कीमत 733 रुपये, 100 ग्राम की कीमत 7330 रुपये है. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 21 मार्च को चांदी का भाव 72100 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस तरह चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिला है.

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन कैट के यूपी संयोजक विनोद माहेश्वरी के मुताबिक सोने की दर या कीमत प्रमुख दो कारकों पर निर्भर करती है. इनमें सोने की शुद्धता है और उसका वजन है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के लिए विभिन्न वजन श्रेणियां उपलब्ध हैं. यह 8 ग्राम, 10 ग्राम, 100 ग्राम, 1 किलोग्राम और अधिक में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें