38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghosi By Election Result: घोसी से सपा के सुधाकर सिंह की जीत, जानें कैसे चला जीत का सिलसिला

Ghosi By Election Result: घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिये 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी. यहां लगभग 4.5 लाख वोटर हैं. लेकिन मतदान 52 प्रतिशत के आस-पास हुआ था. INDIA vs NDA की ताकत भी यहां देखी जा रही है. दारा सिंह चौहान, सुधाकर सिंह, बीजेपी, समाजवादी पार्टी, ओम प्रकाश राजभर, सीएम योगी योगी आदित्यनाथ.

Ghosi By Election Result LIVE: सपा के सुधाकर सिंह जीते, दारा सिंह को हराया

घोसी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी ने जीत ली है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42276 वोट से हराया. सुधाकर सिंह को 124295 वोट मिले हैं. अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह की जीत पर घोसी की जनता को बधाई दी है.

Ghosi By Election Result LIVE: घोसी में दौड़ रही सपा की साइकिल, 18वें राउंड में 24599 वोट की बढ़त

घोसी में समाजवादी पार्टी की साइकिल रफ्तार तेज होती जा रही है. स्थानीय बनाम बाहरी और बार-बार चुनाव से परेशान वहां की जनता ने एक तरफा वोट किया है. अभी तक जो रुझान सामने आए हैं उनमें 18वें राउंड तक सपा के सुधाकर सिंह को 24599 वोट की बढ़त मिल चुकी है. दारा सिंह चौहान उन्हें पछाड़ नहीं पा रहे हैं.

18वें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (71136) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (46537) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE: 17 राउंड की गिनती पूरी, सुधाकर सिंह 22732 वोट से आगे

घोसी विधानसभा उपचुनाव में 17 राउंड की गिनती पूरी हो गयी है. सुधाकर सिंह 22732 वोट से आगे हैं. 34 राउंड में से लगभग आधो राउंड पूरे हो चुके हैं. कुल 66707 वोट

17वें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (66707) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (43784) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE: सुधाकर की बढ़त के बीच बयानबाजी का दौर

Ghosi By Election Result LIVE: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की भारी बढ़त के बीच नेताओं की बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. स्वामी प्रसाद मौर्या ने 40 हजार वोट से जीतने का दावा किया है. वहीं एक चैनल के इंटरव्यू में बीजेपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने अपने समुदाय के शत-प्रतिशत वोट दारा सिंह चौहान के पक्ष में जाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि चूक कहां हुई है यह देखा जाएगा. हालांकि अभी 18 राउंड की गिनती बाकी है.

Ghosi By Election Result LIVE:  सुधाकर सिंह 16वें राउंड में रिकार्ड 22 हजार वोट से आगे

घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 26 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. यह बढ़त लगातार जारी है. अभी लगभग 18 चक्र की गिनती बाकी है. लगभग आधे वोटों की गिनती में सुधाकर सिंह लगातार आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल गिने गये वोटों में से लगभग 59 फीसदी वोट मिला है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान लगभग 36 फीसदी वोट मिला है.

16वें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (63050 समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (40918) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE:  सुधाकर सिंह 13वें राउंड में 19444 वोटों से आगे

13वें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (51844) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (32400) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE:  सुधाकर 12वें राउंड में 18 हजार से अधिक वोट से आगे
Ghosi By Election Result LIVE: सुधाकर सिंह 11वें राउंड रिकार्ड बढ़त, 15732 वोटों से आगे

11वें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (43832) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (26496) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE: सुधाकर सिंह को 10वें राउंड में 12144 की बढ़त

Ghosi By Election Result LIVE:  समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिहं ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. 7वें और 8वें चरण में बढ़त के अंतर में कमी आने के बाद वह फिर से वोटों की संख्या में आगे निकल गये हैं. 10वें चरण की गिनती पूरी होने के बाद सुधाकर सिंह 12144 वोट से आगे हैं.

10वें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (38637) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (26493) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE:  सुधाकर 9वें राउंड में 9 हजार वोट से आगे

9वें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (34017) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (24675) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE: सुधाकर आठवें राउंड में भी आगे  

Ghosi By Election Result LIVE: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह आठवें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आगे हैं. लेकिन बीते दो राउंड से सुधाकर और दारा सिंह के बीच वोटों का फासला घटा है. छठे राउंड मेंं जहां सुधाकर सिंह 8557 वोट से आगे चल रहे थे. लेकिन सातवें राउंड में यह मार्जिन 7185 हो गया था. वहीं आठवें राउंड में यह घटकर 6883 वोट हो गया है. इससे सपा समर्थकों की चिंता बढ़ गयी है और बीजेपी लगातार जीत की उम्मीद बनाए हुए हैं. लगभग 26 राउंड की गिनती अभी भी बाकी है.

8वें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (29030) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (22147) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE: सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह  7185 वोट से आगे

सातवें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (25496) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (18311) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE: सुधाकर सिंह छठे राउंड में 8557 वोट से आगे

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह छठे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को पछाड़ दिया है. सुधाकर सिंह 8557 वोट से आगे चल रहे हैं. पांचवें राउंड में वह 7154 वोट से आगे हैं. सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे राउंड में वह भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान से 1992 वोट से आगे चल रहे थे. चौथे राउंड के बाद यह फासला 4067 हो गया था. पांचवें राउंड में वोटों को फासला 7 हजार से अधिक हो गया है. अभी 27 राउंड की काउंटिंग बाकी है.

छठे राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (22785) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (14228) भारतीय जनता पार्टी

Also Read: Ghosi By Election: घोसी में छह साल में चौथी बार चुनाव, जनता आज चुनेगी अपना विधायक
Ghosi By Election Result LIVE: पांचवां राउंड भी सुधाकर सिंह के पक्ष में

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह लगातार पांचवें राउंड में भी दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं. पांचवें राउंड में वह 7154 वोट से आगे हैं. सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे राउंड में वह भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान से 1992 वोट से आगे चल रहे थे. चौथे राउंड के बाद यह फासला 4067 हो गया था. पांचवें राउंड में वोटों को फासला 7 हजार से अधिक हो गया है. अभी 27 राउंड की काउंटिंग बाकी है.

पांचवें राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सुधाकर सिंह (18746) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (11927) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE: चौथे राउंड में सुधाकर सिंह 4067 की लीड के साथ आगे निकले दारा सिंह चौहान से

घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना में सपा ने लगातार बढ़त बना रखी है. चौथे राउंड तक सपा के सुधाकर सिंह को 14286 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के दारा सिंह चौहान को 10219 वोट प्राप्त हुए हैं. सपा के सुधाकर सिंह 4067 वोटों से आगे चल रहे हैं.

सुधाकर सिंह (14286) समाजवादी पार्टी

दारा सिंह चौहान (10219) भारतीय जनता पार्टी

Ghosi By Election Result LIVE: सुधाकर सिंह की तीसरे चक्र की मतगणना में भी बढ़त बरकरार

घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में सपा के सुधाकर सिंह लगातार भाजपा के दारा सिंह चौहान पर बढ़त बनाए हुए हैं. सुधाकर सिंह तीसरे चक्र की मतगणना में भाजपा के दारा सिंह से करीब दो हजार वोट से आगे चल रहे हैं.

तीसरे चक्र की मतगणना

भाजपा :दारा सिंह चौहान – 8342

सपा : सुधाकर सिंह – 10334

Also Read: Ghosi By Election Result: घोसी में मतों की गिनती आज, कौन जीतेगा दारा सिंह चौहान या सुधाकर सिंह
Ghosi By Election Result LIVE: सुधाकर सिंह 1372 मतों से आगे

घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 32 राउंड की मतगणना में दो चरण की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 6844 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी दारा चौहान को 5472 वोट मिले हैं. इस तरह फिलहाल सपा उम्मीदवार 1372 मतों से आग चल रहे हैं. इस दौरान 110 नोटा को वोट मिले हैं.

Ghosi By Election Result LIVE: दूसरे राउंड में सपा आगे

दारा सिंह चौहान 5472 (भाजपा)

सुधाकर सिंह 6844 (सपा)

दूसरे राउंड के बाद 1372 वोट से सुधाकर सिंह आगे

Ghosi By Election Result LIVE: घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी

घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. सपा विधायक के पद से इस्तीफा देकर भाजपा से विधायक बनने की कोशिश में लगे दारा सिंह चौहान विधानसभा पहुंचेंगे या सपा के सुधाकर सिंह उनका खेल बिगाड़ेंगे, ये कुछ देर में साफ हो जाएगा. इसके साथ ही घोसी विस उपचुनाव का परिणाम एनडीए व विरोधी दलों के इंडिया गठबंधन के भविष्य के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है.

Ghosi By Election Result LIVE: पहले रांउड में सपा के सुधाकर सिंह आगे

घोसी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के पहले राउंड में फिलहाल सपा के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं. सुधाकर सिंह को 3381 वोट मिले हैं, जबकि दारा सिंह चौहान को 3203 मत मिले. हालांकि ये शुरुआत है. दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबले की स्थि​ति कुछ देर बाद साफ होगी.

Ghosi By Election Result LIVE: पोस्टल बैलट की गिनती में दारा सिंह चौहान ने बनाई बढ़त

घोसी विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलट की गिनती में भाजपा ने बढ़त बना ली है. भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पोस्टल बैलेट की गिनती में आगे चल रहे हैं. उन्होंने सपा के सुधाकर सिंह पर बढ़त बनाई हुई है. जानकारी के मुताबिक कुल 135 बैलेट पेपर की गिनती पूरी हो गई है. इसमें दारा सिंह आगे रहे. हालांकि ये शुरुआत है. पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम खुलने के साथ सही रुझान सामने आएंगे.

Ghosi By Election Result LIVE: क्या सुधाकर  सिंह दोहरा पाएंगे 2012 की सफलता?

2012 मेंं घोसी से सपा के सुधाकर सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे फागू चौहान को हराया था. 2017 के चुनाव में फागू चौहान भाजपा के टिकट पर जीते थे. इस चुनाव में सपा के सुधाकर सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाने के बाद 2019 में हुए उपचुनाव में भाजपा के विजय राजभर विधायक चुने गए थे. 2022 में भाजपा छोड़कर सपा में आए दारा सिंह चौहान यहां से जीते. अब वह सपा छोड़कर बीजेपी में हैं. इसी के चलते 6 साल में यहां चौथी बार चुनाव हो रहा है.

Ghosi By Election Result LIVE: पोस्टल बैलेट की गिनती जारी

घोसी उपचुनाव में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गयी है. लगभग 9 बजे तक पोस्टल बैलेट का रुझान मिलेगा. इसके बाद ईवीएम का नंबर आएगा. उधर मतगणना स्थल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. बिना जांच पड़ताल के किसी भी व्यक्ति को केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

Ghosi By Election Result LIVE: किसके पक्ष में वोटर, हावी रहा था बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा

घोसी उपचुनाव में बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा हावी रहा था. एक पक्ष दारा सिंह चौहान के बार-बार पार्टी बदलने से भी नाराज था. वहीं जातीय समीकरण को भी इस चुनाव में साइडलाइन नहीं किया जा सकता है. अब देखना है कि वोटर ने किसके पक्ष में मतदान किया है.

घोसी विधानसभा में 4.5 लाख से अधिक मतदाता हैं. यहां 90 हजार से अधिक मुस्लिम, लगभग इतने ही दलित मतदाता, 60 हजार यादव, 60 हजार राजभर जाति के मतदाता हैं. इसके अलावा क्षत्रिय, निषाद, मौर्य, भूमिहार मतदाता भी यहां हैं. लेकिन वह जीत-हार को प्रभावित करने की स्थिति में नहीं हैं. माना जा रहा है कि दलित मतदाता जिसके साथ जाएगा, उसके हक में परिणाम होगा.

Ghosi By Election Result LIVE: 32 चरणों में घोसी उपचुनाव का परिणाम

घोसी उपचुनाव सत्ता और विपक्ष दोनों के लिये महत्वपूर्ण है. इसकी वजह से दोनों ही पक्ष मतगणना स्थल पर डटे हुए हैं. पूरे मतगणना स्थल की CCTV कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. मतगणना स्थल पर 14 टेबल बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिये 3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक के साथ ही 600 आरक्षी, 2 कंपनी PAC ,2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगायी गयी है. मतगणना की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी. 32 चरणों की काउंटिंग के बाद चुनाव परिणाम घोषित होगा.

Ghosi By Election Result LIVE: पोस्टल बैलेट की गिनती पहले

घोसी उपचुनाव में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. तीन सीओ, 17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक, 600 आरक्षी, दो कंपनी पीएसी, दो कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स को सुरक्षा के लिये लगाया गया है. मतगणना स्थल के अंदर जाने के लिये मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है.

Ghosi By Election Result LIVE: घोसी विधानसभा उपचुनाव की गिनती अब से कुछ देर में

घोसी उपचुनाव की काउंटिंग 8 बजे शुरू हो जाएगी. प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों में काउंटिंग स्थल पर जबरदस्त जोश देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने 24 घंटे स्ट्रांग रूम पर नजर रखी है. दारा सिंह चौहान अपनी जीत का दावा कर रहे हैं तो सुधाकर सिंह लगातार प्रशासन पर आरोप लगा रहा हैं. हालांकि समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव का घोसी उपचुनाव को लेकर उत्साह देखने वाला है. वह जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं.

Ghosi By Election Result LIVE: 14 टेबल, 19 टीमें करेंगी काउंटिंग

घोसी विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती के लिये 19 टीमें लगायी गयी हैं. कुल 14 टेबल पर गिनती होगी. 7 बजे मतों की गिनती शुरू होगी. रुझान 8 बजे से मिलने की संभावना है.

घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना अब से कुछ देर में 

Ghosi By Election Counting Today Live: घोसी विधानसभा उपचुनाव की गिनती अब से कुछ देर में शुरू हो जाएगी. बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर है. वहीं दारा सिंह चौहान के लिये यह चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है. क्योंकि वह सपा छोड़कर बीजेपी में गये थे और उन्होंने इस सीट से भी इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का कद भी यह सीट तय करेगी. वह भी समाजवादी पार्टी गठबंधन छोड़कर NDA में शामिल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें