14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया? प्रियंका गांधी ने दिया यह जवाब

UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले पूछते हैं कि आपने 70 सालों में क्या किया? हमने बनाया नहीं होता तो आप बेचते क्या? वो बंदरगाह, वो कंपनियां, वो तमाम संस्थान जो बेच रहे हैं, किसने बनाया?

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जिन पूंजीपतियों को सारी संपत्ति बेची जा रही है, वे रोजगार नहीं बनाते. रोजगार बनते हैं पीएसयू से और छोटे छोटे उद्योगों से. सारी कंपनियां दो लोगों को बेची जा रही हैं और जो बची हैं, वे भी उन्हीं को बेचने की योजना है.

नेता का धर्म होता है जनता की सेवा करना- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि नेता का धर्म होता है जनता की सेवा करना. ये सारे नेता ये धर्म भूल चुके हैं. जब आप पर संकट आया, तब ये सब बाहर ही नहीं निकले, न आपसे पूछा कि आप कैसे हैं. उन्होंने कहा कि आज किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा पशु की है. पहली बार इस चुनाव में ये आवारा पशु की बात कर रहे हैं. हमने लिखकर भी भेजा लेकिन हमारी बात नहीं सुनी. हमने छत्तीसगढ़ में 2 रुपये किलो गो​बर खरीदना शुरू किया और लोगों ने जानवर आवारा छोड़ना बंद ​कर दिया.

Also Read: Sant Ravidas Jayanti 2022: जब राहुल और प्रियंका गांधी ने श्रद्धालुओं को खिलाया प्रसाद, देर तक की सेवा
क्या जिंदगी सिर्फ एक बोरे राशन से चलती है- प्रियंका गांधी 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने आपको राशन के बोरे पर निर्भर कर दिया. ठीक है कि आपको राशन मिल रहा है, लेकिन आप कैसे बढ़ेंगे? क्या जिंदगी सिर्फ एक बोरे राशन से चलती है? आपका विकास कैसे होगा? ये आपको इसी तरह निर्भर रखना चाहते हैं. वे जानते हैं कि आप सक्षम हो जाएंगे तो सवाल पूछेंगे. महिलाओं को एक मुफ्त सिलेंडर दे दिया। क्या एक सिलेंडर से महिलाएं सशक्त होंगी? बिना पढ़े लिखे, बिना आत्मनिर्भर बने वे सशक्त कैसे होंगी? क्या आप नहीं चाहते कि आपकी बेटी सक्षम और सशक्त बने? यह एक सिलेंडर से नहीं हो सकता.

Also Read: UP Chunav 2022: ‘अब फोटोशॉप का सहारा’, CM योगी की तस्वीर पर प्रियंका गांधी ने ली चुटकी
युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि महिला को सशक्त बनना है तो सबसे पहले उसकी पढ़ाई-लिखाई, उसके लिए रोजगार, उसके लिए सुरक्षा चाहिए. तब वह सक्षम बनेगी. इसी तरह नौजवानों के साथ किया जा रहा है. ऐसे नौजवान हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल गंवा दिए लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा. यूपी में 12 लाख पद खाली पड़े हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार नौकरी नहीं दे रही है. हमने पूरा खाका बनाया है कि भर्ती प्रक्रिया होगी. परीक्षा कैलेंडर बनेगा. हर भर्ती के नियम पारदर्शी होंगे और निगरानी के लिए भर्ती आयोग बनाया जाएगा.

क्या परिवार का मुखिया भाई-भाई को आपस में लड़ाता है- प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जो आपके सामने जाति-धर्म की बातें करते हैं, आपको आपस में लड़ाने की बातें करते हैं, इससे आपका फायदा नहीं है. इससे उनका फायदा है. आप सबका परिवार है. आप बताइए कि क्या परिवार का मुखिया भाई-भाई को आपस में लड़ाता है? आपस में लड़ेंगे तो विकास कैसे होगा?

Also Read: ‘मैं अपने भाई के लिए जान दे दूंगी और’, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कही ये बात
हम बनाए नहीं होते तो आप बेचते क्या- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले पूछते हैं कि आपने 70 सालों में क्या किया? हमने बनाया नहीं होता तो आप बेचते क्या? वो बंदरगाह, वो कंपनियां, वो तमाम संस्थान जो बेच रहे हैं, किसने बनाया? कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने काम किया है और आज आपसे अपने काम के आधार पर समर्थन मांग रही है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें