बहराइच : एक धोखेबाज व्यक्ति से ठगी गयीं उसकी तीन पत्नियों ने एकजुटता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. उनके प्रयास की वजह से एक और महिला ठगी की शिकार होने से बच गयी, क्योंकि वह व्यक्ति चौथे निकाह की तैयारी में था.पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक साथ पहुंची तीन महिलाओं ने कोतवाली नगर इलाके के कानूनगोपुरा निवासी दानिश नाम के एक युवक पर आरोप लगाया कि उसने 2013 में बहराइच शहर के मोहलीपुरा की एक युवती से विवाह किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
इसके बाद उसके अश्लील वीडियो वायरल करने का डर बनाकर उसके परिजनों से धन उगाही करता रहा. फिर पत्नी को तीन तलाक देकर उसने दूसरी शादी कर ली. दानिश करीब एक वर्ष तक दूसरी पत्नी के साथ रहा और उसे भी उसी तरीके से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परिवार वालों को ब्लैकमेल किया. फिर बिना तलाक दिये दूसरी पत्नी को घर से निकाल दिया. 24 अक्तूबर, 2016 को दानिश नानपारा के गुरगुट्टा इलाके में अपने मामा के घर गया और अपनी 15 वर्षीय ममेरी बहन को डरा कर उससे दुष्कर्म के बाद निकाह कर लिया.
इसके बाद दानिश ने उसका भी अश्लील एमएमएस वायरल करने की धमकी दी. तीनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस बीच दानिश चौथे निकाह की तैयारी भी कर रहा था. तीनों पीड़िता को जब इसका पता चला तो सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के कार्यालय पहुंच कर अपनी व्यथा सुनायी.