27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल हादसे के बाद से पिता को खोज रही है होने वाली दुल्हन

पुखराया : इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 वर्षीय रुबी गुप्ता काफी आहत है. उसपर दुखों का प‍हाड़ टूट पड़ा है. यहां जल्द ही दुल्हन बनने जा रही रुबी हादसे के बाद से अपने लापता पिता को खोज रही हैं. रुबी के एक हाथ की हड्डी टूट गई है. उनकी शादी एक दिसंबर को […]

पुखराया : इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 वर्षीय रुबी गुप्ता काफी आहत है. उसपर दुखों का प‍हाड़ टूट पड़ा है. यहां जल्द ही दुल्हन बनने जा रही रुबी हादसे के बाद से अपने लापता पिता को खोज रही हैं. रुबी के एक हाथ की हड्डी टूट गई है. उनकी शादी एक दिसंबर को होनी है और इसके लिए वह इंदौर से आजमगढ के मउ जा रही थीं.

भाई-बहनों में सबसे बडी रुबी के साथ उनकी बहनें 18 वर्षीय अर्चना तथा 16 वर्षीय खुशी, भाई अभिषेक तथा विशाल और पिता राम प्रसाद गुप्ता थे. उनके पिता हादसे के बाद से लापता हैं. इस परिवार के साथ उनके पारिवारिक दोस्त राम प्रमेश सिंह भी यात्रा कर रहे थे.

रुबी ने कहा कि मैंने हर जगह देखा लेकिन मुझे मेरे पिता नहीं मिले. कुछ लोगों ने मुझे उन्हें अस्पताल और मुर्दाघर में खोजने को कहा है लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब मैं क्या करुं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि अब मेरी शादी निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होगी या नहीं. अभी तो मैं पिता को ढूंढना चाहती हूं.’ रुबी अपने साथ शादी के कपडे और गहने लेकर चली थीं, वह भी उन्हें नहीं मिल रहे.

उन्होंने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. रेल के पटरी से उतरने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. इस हादसे में अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें