21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी इफैक्ट : शादी में जूता चुराने पर सालियों को नेग में मिला चेक

लखनऊ : नरेंद्र मोदी सरकार ने आठ नवंबर की रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये हैं. इस नोटबंदी का देशभर में व्यापक असर पड़ा है. दुकानदार इन रुपयों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तो कई जगहों पर लोग रोचक ढंग से अपनी अस्वीकृति जता रहे है. कई जगहों पर […]

लखनऊ : नरेंद्र मोदी सरकार ने आठ नवंबर की रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये हैं. इस नोटबंदी का देशभर में व्यापक असर पड़ा है. दुकानदार इन रुपयों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तो कई जगहों पर लोग रोचक ढंग से अपनी अस्वीकृति जता रहे है. कई जगहों पर यह देखा गया है कि लोगों के व्यवहार में भी परिवर्तन आया है.

शादी की रस्म के दौरान सालियों को कैश की बजाय मिले चेक
खबर है कि यूपी के नोएडा, दादरी इलाके में शादी के दौरान जब सालियों ने जूता चुराने की रस्म का नेग मांगा, तो उन्हें हजार-हजार रुपये का नोट मिले, जिसे उन्होंने लेने से मना कर दिया, तब दूल्हे ने उन्हें चेक में 21 हजार रुपये दिये. तब जाकर कहीं दूल्हे की शादी हो पायी.

मंदिरों में लगा नोटिस दानपेटी में 500-1000 का नोट ना डाले
कानपुर के वैभव लक्ष्मी मंदिर में यह नोटिस लगाया गया है कि कोई भी भक्त मंदिर के दानपेटी में 500-1000 के ना डालें. दरअसल यूपी से ऐसी खबरें आ रही हैं कि कहीं 500-1000 के नोट जलाये गये, तो कहीं गंगा को नोट समर्पित कर दिया. ऐसे में लोग मंदिर के दानपेटी में नोट डाल सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने यह नोटिस लगाया है.

मॉल जाने से बच रहे हैं लोग
जब से सरकार ने 500-1000 के नोट बंद किये हैं, खाने-पीने का समान खरीदने के लिए लोग मॉल को छोड़कर मुहल्ले के दुकानों में जा रहे हैं. इसका कारण यह है कि मॉल वाले 500-1000 के नोट को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जबकि मुहल्ले के दुकानदार तो उधार भी राशन यह कहकर दे रहे हैं कि जब पैसे मिलें तो दे दीजिएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें