आगरा : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर अभी तक किसी ने भी हमारे सुरक्षा बलों की बहादुरी पर संदेह नहीं किया था लेकिन हाल में पहली बार कुछ लोगों ने संदेह व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग जो हमारे देश के प्रति निष्ठावन नहीं हैं, वे भारतीय सेना की निंदा करते हैं, पर हम उन्हें कोई प्रमाण नहीं देंगे. रक्षामंत्री ने कहा कि मुझे कई पूर्व सैनिकों ने पत्र लिख कर कहा कि जरूरत पड़ने पर वे सीमा पर लड़ने के लिए तैयार हैं, मैं उन्हें सेल्यूट करता हूं.
रक्षामंत्री ने कहा कि हमने 100 प्रतिशत सही सर्जिकल स्ट्राइक किया. हमारे देश ने हृदय और पूरी क्षमता लगाकर इस आॅपरेशन को अंजाम दिया.