25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Varanasi News: पीएम मोदी 10 दिन में दूसरी बार पहुंचेंगे काशी, इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को काशी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास तो कुछ का लोकार्पण करेंगे.

PM Narendra Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसम्बर को पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास कर वाराणसी को पांच परियोजनाओं का अमूल्य तोहफा देंगे. पीएम मोदी का 10 दिन के अंदर यह दूसरा दौरा है. पीएम ढाई घण्टे के दौरे के दौरान वाराणसी की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 22 परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे.

पिंडरा के करखियांव में पीएम मोदी 23 दिसम्बर को वाराणसी की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 22 परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के अनुसार, करीब एक लाख से ज्यादा लोग पीएम की जनसभा में आएंगे. पीएम द्वारा 475 करोड़ की बनास काशी संकुल परियोजना का आधारशिला रखने के साथ पूर्वांचल में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में नई क्रांति की शुरुआत होगी.

Also Read: PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

जनसभा से पहले पीएम मोदी स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरित करेंगे और बटन दबाकर प्रदेश भर के 20 लाख लोगों को घरौनी का लिंक मैसेज से भेजेंगे. इसके साथ ही वे दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता के लिए पोर्टल और लोगो को भी लांच करेंगे. इस परियोजना के पहले एक लाख 70 हजार दुग्ध उत्पादकों को 35.2 करोड़ रुपये बोनस का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. इसके बाद मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे. इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे।

Also Read: PM Modi Kashi Visit: काशी में PM मोदी बोले- ‘जब भी देश संकट में आता है, कोई ना कोई संत अवतरित हो जाता है’

प्रधानमंत्री 870.16 करोड़ की लागत से निर्मित 22 परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही 1225. 51 करोड़ की परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे. इस तरह काशी को प्रधानमंत्री 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे.

इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम

  • वाराणसी -भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन ( 8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण- 269 .10 करोड़

  • बनास काशी संकुल -करखियांव – 475 करोड़

  • मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य- 412.53 करोड़

  • दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयत्र, रामनगर बायो गैस पावर उत्पादन केंद्र -19 करोड़

  • आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्यापैथिक मेडिकल कॉलेज- 49.99 करोड़

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशाला का निर्माण पिंडरा- 9.03 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

  • तहसील पिंडरा में दो मंजिला अधिवक्ता भवन का निर्माण- 1.64 करोड़ (लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड

  • राजमंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य- 13.53 करोड़ (स्मार्ट सिटी)

  • गढ़वासी टोला का पुनर्विकास कार्य- 7.90 करोड़ (स्मार्ट सिटी)

  • नदेसर तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण- 3.02 करोड़ (स्मार्ट सिटी)

  • सोनभद्र तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण- 1.38 करोड़ (स्मार्ट सिटी )

  • शहर में 720 स्थल पर उन्नत सर्विलांस कैमरा- 128 .04 करोड़ (स्मार्ट सिटी)

  • बेनियाबाग पार्क में भूमिगत पार्किंग व पार्क का विकास कार्य- 90.42 करोड़ (स्मार्ट सिटी)

  • सड़क व चौराहों का सुधार कार्य (फेज-1 मैदागिन से गोदौलिया, गोदौलिया से सोनारपुरा व सोनारपुरा से अस्सी व सोनारपुरा से भेलूपुर व गोदौलिया से गिरजाघर)- 25 करोड़ (स्मार्ट सिटी)

  • 50 एमएलडी क्षमता की एसटीपी रमना का निर्माण- 161.31 करोड़ (गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई)

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में डॉक्टर हॉस्टल, नर्स हॉस्टल व धर्मशाला का निर्माण- 130 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-1 तहत जोधपुर कॉलोनी में निर्मित- 60.63 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंतरविश्वविद्यालयी शिक्षक शिक्षा केंद्र का निर्माण- 107.36 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-2 तहत जोधपुर कालोनी में निर्मित-60.63 करोड़ (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग)

  • गुरु रविदास की जन्म स्थली सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास फेज-1 के तहत सामुदायिक हाल व शौचालय का निर्माण- 5.35 करोड़ (राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही इकाई)

  • राजकीय आईटीआई करौंदी में 13 आवासों का निर्माण- 2.75 करोड़ (सीएंडडीएस)

  • अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान ईरी में स्पीड ब्रीडिंग फैसिलिटी का निर्माण- 3.55 करोड़ (ईरी के सवीर बायोटेक लिमिटेड)

  • 50 बेड युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय ग्राम भदरासी विकास खंड आराजीलाइन- 6.41 करोड़ रुपयेॉ

  • कालभैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य- 16.24 करोड़ (स्मार्ट सिटी)

  • केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान सारनाथ में शिक्षक प्रशिक्षण भवन का निर्माण- 7.10 करोड़ (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन)

  • दशाश्वमेध वार्ड का पुनर्विकास कार्य- 16.22 करोड़ (स्मार्ट सिटी)

  • जंगमबाड़ी वार्ड का पुनर्विकास कार्य-12.65 करोड़ (स्मार्ट सिटी

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें