34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP Panchayat Chunav 2021 : नयी आरक्षण सूची से मुलायम परिवार को तगड़ा झटका, सैफई में खत्म हुआ वर्चस्व

UP Panchayat Chunav 2021, reservation list, gram panchayat, Samajwadi Party, Mulayam Singh Yadav, new reservation, Saifai block, reserved for SC woman उत्तर प्रदेश शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections) को लेकर आरक्षण सूची (reservation list ) जारी कर दी है. आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही गहमागहमी शुरू हो गयी है. इधर आरक्षण सूची जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनकी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है.

  • उत्तर प्रदेश शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर आरक्षण सूची जारी

  • आरक्षण सूची से मुलायम परिवार को तगड़ा झटका, सैफई में खत्म हुआ वर्चस्व

  • सैफई में 25 वर्षों से था मुलायम परिवार का दबदबा

उत्तर प्रदेश शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three tier panchayat elections) को लेकर आरक्षण सूची (reservation list ) जारी कर दी है. आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही गहमागहमी शुरू हो गयी है. इधर आरक्षण सूची जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनकी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है.

नयी आरक्षण सूची के अनुसार सैफई सीट उनके हाथ से निकलती नजर आ रही है. दरअसल नयी आरक्षण सूची के अनुसार सैफई को एससी महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. जबकि यहां लंबे से यादवों का कब्जा था.

25 वर्षों से था मुलायम परिवार का दबदबा

मालूम हो मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के लिए सैफई कई मायनों में खास रहा है. मुलायम का जन्म सैफई में ही हुआ था. सैफई ब्लॉक में 25 सालों से मुलायम परिवार और यादवों को ही कब्जा रहा है, लेकिन यह सीट अब एससी महिला के लिए रिजर्व होने से मुलायम परिवार को करारा झटका लगा है.

Also Read: UP Panchayat Chunav 2021 : आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही यूपी में दंगल शुरू , देखें कौन सीट किसके लिए है रिजर्व

विकसित गांव में आता है सैफई का नाम

मालूम हो मुलायम यादव की जन्मस्थली सैफई विकसित गांव की श्रेणी में आता है. यहां कई सुविधाएं मौजूद हैं. यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निमार्ण कराया गया है. तीन साल पहले ही यह बनकर तैयार है. वहीं यहां स्ट्रोटर्फ स्टेडियम भी तैयार किया गया है. इसके अलावा यहां 500 वेट का एक अस्पताल भी है. सपा जबतक सत्ता में रही सैफई में अंतराष्ट्रीय स्तर का यहां सैफई महोत्सव का अयोजन होता रहा है.

गौरतलब है कि प्रदेश के 75 जिलों में जिला पंचायत अध्‍यक्ष, 826 विकास खंडों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत और 58,194 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा संवर्ग और महिला के अलावा सामान्‍य वर्ग के लिए निर्धारित कोटे की सूची जारी हो चुकी है.

जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिले : कानपुर नगर , औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी , जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला

अनुसूचित जाति (स्त्री) के लिए आरक्षित जिले : शामली, बागपत , लखनऊ , कौशांबी , सीतापुर , हरदोई जिला

अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) के लिए आरक्षित जिले : संभल, हापुड़, एटा , बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित जिले : आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत , बस्ती, संतकबीरनगर , चंदौली , सहारनपुर , मुजफ्फरनगर

स्त्रियों के लिए आरक्षित: कासगंज , फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ , कन्नौज, हमीरपुर , बहराइच, अमेठी , गाजीपुर , जौनपुर, सोनभद्र

अनारक्षित : अलीगढ़ , हाथरस, आगरा , मथुरा , प्रयागराज , फतेहपुर, कानपुर देहात , गोरखपुर, देवरिया , महाराजगंज , गोंडा , बलरामपुर , श्रावस्ती , अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर , सिद्धार्थनगर , मुरादाबाद , बिजनौर , रामपुर, अमरोहा , मेरठ , बुलंदशहर , गाजियाबाद , गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही.

Posted By – Arbind kumar mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें