13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AMUTA मामले पर रघुराज सिंह करेंगे राष्ट्रपति से शिकायत, AMU प्रशासन की सोच पर दिया विवादित बयान

एएमयू के अमुटा चुनाव को स्थगित करने पर राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने प्रभात खबर से हुई विशेष बातचीत में कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर हिंदू यूनिवर्सिटी या अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कर देना चाहिए. इनकी सोच नेरोमाइंड है. महिला का दर्जा प्रोडक्शन फैक्ट्री की तरह है.

Aligarh News: यूपी की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा एएमयू टीचर्स एसोसिएशन यानी अमुटा के चुनाव स्थगित करने के मामले पर बेबाक बोले. उन्होंने किसी महिला का पहली बार अमुटा अध्यक्ष चुना जाना और दो हिंदू प्रोफेसरों का एग्जीक्यूटिव मेंबर निर्विरोध निर्वाचित होने को चुनाव के स्थगित होने का कारण माना. राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह मामले की शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे.

एएमयू के अमुटा चुनाव को स्थगित करने पर राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने प्रभात खबर से हुई विशेष बातचीत में कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर हिंदू यूनिवर्सिटी या अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कर देना चाहिए. इनकी सोच नेरोमाइंड है. महिला का दर्जा प्रोडक्शन फैक्ट्री की तरह है. महिला इनके यहां लक्ष्मी देवी पार्वती के रूप में नहीं है. यह महिला को बच्चे पैदा करने की फैक्ट्री मानते हैं. महिला निर्विरोध अध्यक्ष बन गई तो इन्हें स्वीकार नहीं है न ही वह 2 हिंदू प्रोफेसर, जो पहली बार एक्जिक्यूटिव मेंबर निर्विरोध चुने गए, वह स्वीकार नहीं है.

‘तालिबानी मानसिकता खत्म हो’

ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि जब देश की राष्ट्रपति, प्रदेश की गवर्नर महिला हैं, तो अमुटा की अध्यक्ष प्रो एस चांदनीबी क्यों नहीं बन सकती. ऐसी तालिबानी मानसिकता को खत्म करना चाहिए. मुख्य चुनाव अधिकारी से इस्तीफा दे चुके प्रो मुजाहिद बेग पर उन्होंने कहा कि मुजाहिद बेग ने चुनाव में दूध का दूध, पानी का पानी कर दिखाया, उनसे भी इस्तीफा दे लिया गया.

जिन्ना की तस्वीर पर बोले…

ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि यह हिंदुस्तान की यूनिवर्सिटी है, पाकिस्तान की नहीं, अभी तक एएमयू से जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई, उसे देवता मान रखा है. हिंदुस्तान का खाएंगे, पाकिस्तान का गाएंगे. ये प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति,  भारत के बारे में नहीं अकबर, औरंगजेब जैसे आक्रांताओं के बारे में पढ़ाएंगे. इस यूनिवर्सिटी का नाम बदलना चाहिए या बंद कर देना चाहिए.

चांदनीबी ही अमुटा की अध्यक्ष हों…

ठाकुर रघुराज सिंह ने प्रो एस चांदनीबी का समर्थन करते हुए कहा कि चांदनीबी ही अमुटा की अध्यक्ष होनी चाहिए. उनका चुनाव निर्विरोध और सही हुआ है. एएमयू ने तो बेबजह कमी निकालकर चुनाव स्थगित किया है. ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि मामले के बारे में एएमयू की विजीटर और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शिकायत की जाएगी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें