19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bakhshi Ka Talab Assembly Chunav: बीकेटी में होगी सपा-भाजपा के बीच वर्चस्व की जंग, बराबर का रहा है पलड़ा

यहां स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर की बहुत मान्यता है. यह सीट पहले महोना विधानसभा में आती थी. लेकिन 2012 में परिसीमन के बाद इस क्षेत्र को अलग से बख्शी का तालाब विधानसभा का नाम मिला.

Bakhshi Ka Talab Assembly Chunav: राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों की एक सीट है बख्शी का तालाब. इस विधानसभा सीट का नाम यहां स्थित मशहूर बख्शी का तालाब से पड़ा है. यहां एयरफोर्स स्टेशन भी है. यहां स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर की बहुत मान्यता है. यह सीट पहले महोना विधानसभा में आती थी. लेकिन 2012 में परिसीमन के बाद इस क्षेत्र को अलग से बख्शी का तालाब विधानसभा का नाम मिला.

वहीं, शहरी क्षेत्र लखनऊ उत्तरी के नाम से जाना गया. इस विधानसभा का कुछ हिस्सा शहरी भी है लेकिन ग्रामीण मतदाता ही, यहां पार्टियों का भविष्य तय करते हैं. एक समय महोना विधानसभा का हिस्स रहे इस क्षेत्र से वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनाव हार चुके हैं. इस सीट से 2012 में पहली बार समाजवादी पार्टी के गोमती यादव विधायक चुने गए. इसके बाद 2017 में बीजेपी के अविनाश त्रिवेदी ने जीत हासिल की. अविनाश त्रिवेदी के बाबा भी दो बार विधायक रह चुके हैं.

सियासी इतिहास

  • 2017- अविनाश त्रिवेदी- बीजेपी

  • 2012-गोमती यादव- बीजेपी

वर्तमान विधायक

बख्शी का तालाब से वर्तमान में बीजेपी के अविनाश त्रिवेदी विधायक हैं.

जातीय स्थिति (अनुमानित)

  • अनुसूचित जाति- 1,10,000

  • यादव – 1,00,000

  • ब्राह्मण – 45,000

  • ठाकुर – 35,000

  • लोधी – 40,000

  • मुस्लिम – 35,000

  • ओबीसी -50,000

बख्शी का तालाब विधानसभा में मतदाता

  • कुल 451726

  • पुरुष 240176

  • महिला 211537

  • थर्ड जेंडर 13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें