35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कराने में जुटा प्रशासन, रिजल्ट आने में हो सकती है देर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 25 अप्रैल से शुरू कराने की तैयारी चल रही है. ऐसे में 56 लाख से अधिक बच्चों का परिणाम 10 जून से पहले घोषित किया जा सकता है. 20 अप्रैल को सरकारी दफ्तर खुलने के बाद हालात का जायजा लिया जा रहा है

प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट

बलिया: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 25 अप्रैल से शुरू कराने की तैयारी चल रही है. ऐसे में 56 लाख से अधिक बच्चों का परिणाम 10 जून से पहले घोषित किया जा सकता है. 20 अप्रैल को सरकारी दफ्तर खुलने के बाद हालात का जायजा लिया जा रहा है. मूल्यांकन यूपी के सभी 75 जिलों में होना है, इसलिए देखना होगा कि कितने जिले कोरोना से अधिक प्रभावित हैं. कितने हॉटस्पॉट हैं. कितने मूल्यांकन केंद्र हॉटस्पॉट में हैं. उसके बाद ही शासन कोई गाइडलाइन जारी करेगा. यूपी बोर्ड ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. मूल्यांकन केंद्रों के लिए आवश्यक निर्देश बनाए जा रहे हैं. हालांकि जिलास्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने महकमे के अफसरों ने कवायद तेज कर दिया है. मूल्यांकन केंद्रों को सेनेटाइज कराने के लिए व्यवस्था की जा रही है.

वहीं, विभागीय सूत्रों के अनुसार राज्य के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट विलंबित नहीं करना चाह रहे हैं. मूल्यांकन का काम प्राथमिकता पर कराने की तैयारी है. बीते गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का सुरक्षित तरीके से मूल्यांकन शुरू करने की तैयारी के निर्देश दिए थे. जिला प्रशासन से संपर्क कर मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के पास बनवाने को भी कहा है. साथ ही उन्होंने मूल्यांकन शुरू होने से पहले सभी मूल्यांकन केंद्रों को सेनिटाइज कराने को भी कहा था.

साथ ही अफसरों को निर्देश दिया था कि शिक्षकों के लिए सेनिटाइजर, मास्क भी उपलब्ध कराएं जाए. गौरतलब है कि कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च को प्रदेश के 275 केंद्रों पर शुरू हुआ था. लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च को बीच में ही रोक दिया गया था. उसके बाद बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन अधर में लटका हुआ है. ऐसे में बोर्ड के कापियों का मूल्यांकन को शुरू कराने की दिशा में डिप्टी सीएम डा़ दिनेश शर्मा के प्रयास को मूर्त रुप देने में शिक्षा महकमे के अफसर जुटे हुए है. उनका मानना है कि इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं.

डिप्टी सीएम से हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के क्रम में हम मानकर चल रहे हैं कि 25 अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा. इसके मद्देनजर हम लोग अपने स्तर से तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. शासन स्तर से निर्देश मिलते ही तेजी से मूल्यांकन का कार्य भी शुरु हो जाएगा. जरुरत पड़ी तो दो शिफ्टों में मूल्यांकन का कार्य कराय जाएगा. जिससे कि अधिक से अधिक कापियों का मूल्यांकन सोशल डिस्टेंस बनाकर कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें