भदोही:यूपी में भदोही जिले के चौरी क्षेत्र में मामूली विवाद में फेंके गये तेजाब की चपेट में आकर एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलस गये. पुलिस ने बताया कि सिकंदरा गांव में नन्हकू राजभर व हरिराम राजभर के बीच खेत में जानवर द्वारा फसल खराब करने को लेकर नोंक -झोंक और बहस हुई थी.
देर रात करीब साढ़े 10 बजे नन्हकू, पत्नी शांति और उसके परिवार के सदस्य उदल, बीरबल और कृपांशकर हरिराम के घर के बाहर विरोध दर्ज कराने लगे. इसी बीच, बात बढ़ने पर हरिराम और उसकी पत्नी प्रमिला ने एक बड़े बर्तन में रखा तेजाब नन्हकू और उसके परिजन पर उड़ेल दिया और भाग गये.
वारदात में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां नन्हकू और उसकी पत्नी की हालत गंभीर है. आरोपी हरिराम और उसकी पत्नी प्रमिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.