लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज संकेत दिया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
सपा उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 78 पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. सिर्फ सोनिया की रायबरेली और राहुल की अमेठी सीट पर उसने अब तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जब यह पूछा गया कि क्या सपा सोनिया एवं राहुल के खिलाफ उम्मीदवार खड़े नहीं करके ‘राजनीतिक शिष्टाचार’ दिखा रही है तो उन्होंने इसका सकारात्मक जवाब दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रायबरेली और अमेठी से अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले भी रायबरेली और अमेठी से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. उन्होंने कन्नौज :पत्नी डिम्पल यादव का क्षेत्र: में उम्मीदवार नहीं खड़े करके शिष्टाचार दिखाया था. अब तक नेताजी (मुलायम) ने रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवार नहीं दिए हैं.’’ लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का समर्थन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि कोई नहीं जानता भविष्य कौन सा मोड़ लेगा.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ओर से उत्तर प्रदेश में 150 दंगे होने के आरोप लगाए जाने पर अखिलेश ने कहा कि हर कोई जानता है कि भाजपा की ‘वास्तविकता’ क्या है और वह सीटें जीतने के लिए कोई भी ‘झूठा प्रचार’ कर सकती है.