फरुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद शहर में बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एक शादी समारोह में गोलीबारी से लोगों को आतंकित कर दुल्हन को अगवा कर लिया.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के भोलेपुर क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में कल देर रात द्वारचार और जयमाला की रस्में पूरी होने के बाद एक युवक और उसके साथी फिल्मी अंदाज में गोलीबारी करते हुए पंडाल में घुस आये. उन्होंने बताया कि इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, बदमाश दुल्हन को लेकर बाहर खड़ी कार से भाग गये. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है.