लखनऊ : अमेठी जिला प्रशासन ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास से नियम के विरुद्ध तिरंगा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह की शिकायत पर एसडीएम आरडी राम ने कहा कि कुमार ने तिरंगे का इस्तेमाल बंद नहीं किया, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मुन्ना सिंह ने कहा था कि कुमार विश्वास धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं और अपने चुनाव अभियान में तिरंगा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच, जिला प्रशासन ने रामगंज में आयोजित एक ह्यकवि सम्मेलनह्ण पर भी रोक लगा दी, जिसमें कुमार विश्वास मुख्य अतिथि थे.