इलाहाबाद : आज इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में एक वकील ने सरेआम सडक पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके कारण एनएसयूआई का एक नेता घायल हो गया. वकील पूरे इत्मीनान से हाथ में पिस्तौल पकडकर चल रहा था.
अदालत के आदेश पर एक मकान पर से अवैध कब्जा हटाना था, जिसे हटवाने के लिए आरोपी वकील खुद सात-आठ लोगों के साथ वहां पहुंच गये थे. जब मकान में रहने वाले लोगों ने उनका विरोध किया और उसके साथ मारपीट करने लगे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि अभी तक आरोपी वकील की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना दोपहर लगभग दो बजे की है.