30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी को लेकर सपा मंत्री शिवपाल ने केजरीवाल को घेरा

।। राजेन्द्र कुमार ।। लखनऊ : सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को भ्रष्ट नेताओं की सूची में रखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यूपी के सिंचाई, लोकनिर्माण और सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने साफ पानी के मुददे पर घेरा है. शिवपाल ने यमुना नदी में बहने वाले गंदे पानी का मसला उठाया […]

।। राजेन्द्र कुमार ।।

लखनऊ : सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को भ्रष्ट नेताओं की सूची में रखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यूपी के सिंचाई, लोकनिर्माण और सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने साफ पानी के मुददे पर घेरा है. शिवपाल ने यमुना नदी में बहने वाले गंदे पानी का मसला उठाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के गंदे पानी से यमुना प्रदूषित होती जा रही है, फिर भी दिल्ली की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

दिल्ली सरकार के इस रूख से आहत शिवपाल सिंह ने दिल्ली सरकार को एक नोटिस भेजकर कहा कि दिल्ली सरकार यमुना में बहने वाले गंदे पानी को रोके, अन्यथा उत्तर प्रदेश सरकार दिल्ली को गंगा नदी से दिया जाने वाला 400 क्यूसेक पेयजल बंद कर देगी. यूपी सरकार के इस कदम से दिल्ली वासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है.

जिसका आकलन करते हुए ही शिवपाल सिंह ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री यूपी सरकार की इस नोटिस को गंभीरता से लेंगे क्योंकि यूपी सरकार को भी मथुरा और आगरा की जनता को साफ पानी मुहैया कराने तथा नदियों को स्वच्छ रखने का वायदा पूरा करना है.

यहां सपा मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिवपाल ने यह भी कहा कि यमुना नदी में फैक्ट्रियों का गंदा पानी बहने से मथुरा और आगरा के लोगों को शुद्व जल नहीं मिल रहा है. दिल्ली के 16 नालों का गंदा पानी यमुना नदी में गिर रहा है. यमुना के गंदे पानी में मछलियां मर रही हैं और नदी में हाथ डालने से हाथ में फफोले तक पड़ जाते हैं.

शिवपाल ने बताया कि यमुना के लगातार गंदे होते जा रहे जल को स्वच्छ करने के बाबत दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से उन्होंने यमुना में बहने वाले गंदे पानी को रोकने का आग्रह एक बैठक के दौरान किया था. परन्तु दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो अब उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यमुना नदी में आ रहे दिल्ली के गंदे पानी को रोकने की व्यवस्था करने को कहा है.

शिवपाल के अनुसार यूपी सरकार की प्राथमिकता नदियों को शुद्ध करने और मथुरा तथा आगरा की जनता को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने की है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम ने बीते बुधवार को दिल्ली सरकार को ‍नोटिस भेजकर फैक्ट्रियों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर पानी शुद्ध करने को कहा है, ताकि यमुना का पानी प्रदूषित होने से रोका जा सके.

शिवपाल के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री शुद्व पेयजल के महत्व को भलीभांति जानते हैं और दिल्ली के लोगों को वह कम लागत पर पानी मुहैया कराने के प्रयास भी कर रहे है. ऐसे में उन्हें (शिवपाल) को उम्मीद है कि यमुना को साफ रखने और मथुरा व आगरा की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वह यूपी सरकार की नोटिस को गंभीरता से लेंगे. यदि केजवरीवाल ने यूपी सरकार की नोटिस पर ध्यान नहीं दिया तो यूपी सरकार का अगला कदम क्या होगा? इस सवाल पर शिवपाल ने सिर्फ यही कहा कि हम धरना प्रदर्शन तो नहीं करेंगे लेकिन त्वरित ठोस कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहेंगे. शिवपाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल नहीं चाहेंगे कि गंगा नदी से दिल्ली को दिया जाने वाला 400 क्यूसेक पानी यूपी रोके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें