लखनऊ : चार बांग्लादेशी नागरिकों को कल यहां चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर फर्जी पासपोर्ट के आधार पर सउदी अरब रवाना होने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मिन्टू, जैनू अली खां, लखू मियां और मुख्तार को हवाईअड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे सउदी अरब जाने वाले विमान में सवार होने के लिए वहां पहुंचे थे और जांच में उनके पासपोर्ट फर्जी पाये गये.
उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि ये चारों फर्जी पासपोर्ट पश्चिम बंगाल में बनवाये गये थे. पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं.