अमेठी: अमेठी से चुनावी ताल ठोंक रहे आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास के लगातार हमलों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी ने आज कहा कि उनके खिलाफ वे ही लोग खड़े हैं जो लोकतंत्र विरोधी हैं.
राहुल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में विश्वास के अमेठी में पैठ बनाने की कोशिश सम्बन्धी सवाल पर कहा ‘‘हमारे खिलाफ वही लोग खड़े हैं जो लोकतंत्र के विरोधी हैं, जिनका देश की व्यवस्था पर विश्वास नहीं है. हमारा काम है अमेठी का विकास करना. हमारा यहां से पुराना रिश्ता है, ये लोग तो आते-जाते रहेंगे. हम यहीं रहेंगे.’’ सांसद निधि का अमेठी के विकास में ठीक से इस्तेमाल नहीं होने के कुमार विश्वास के आरोप पर राहुल ने कहा ‘‘मैं अपनी निधि का हिसाब जनता के सामने रखने को तैयार हूं.’’ राहुल ने दावा किया कि पूरे देश में अमेठी और रायबरेली में केंद्र सरकार की योजनाओं पर सबसे ज्यादा काम हुआ है.