मुजफ्फरनगर : जिले के राय गांव में कक्षा बारहवी के एक छात्र ने बोर्ड की परीक्षा में असफल होने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि छपर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतगर्त कल 21 वर्षीय नितिन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह परीक्षा में असफल होने के बाद कथित तौर पर तनाव में था. उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में, कल शामली जिले के गोहारनी गांव में 14 वर्षीय एक लडकी ने पारिवारिक विवाद की वजह से जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में एक अस्पताल में ले जाया गया.