24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” कार्यालय पर हमला,केजरीवाल ने कहा,जगह बता दो मार खाने आ जाऊंगा

आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थकलखनऊ : उत्तर प्रदेश के कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में तोड़-फोड़ की घटना हुई है. घटना के पीछे हिन्‍दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं काहाथ होने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं […]

आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में तोड़-फोड़ की घटना हुई है. घटना के पीछे हिन्‍दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं काहाथ होने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ के नेता प्रशांत भूषण के बयान से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया.हमले के बाद दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैहालांकि बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को साहिबाबाद से गिरफ्तार किया है. हमलावर की पहचान पिंकी चौधरी के रुप में हुई.

आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया है. इस हमले से उनका दोहरा चरित्र सामने आता है. आम आदमी के बढ़ रहे कद से बीजेपी और संघ के लोग पूरी तरह से डर गये हैं.

ऑफिस पर हुए हमले को दुखद बताते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. मैं भी हिंदू हूं, भगवान कभी नहीं चाहते होंगे कि उनके नाम पर कोई किसी के घर या दफ्तर में घुसकर हमला करे.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशांत भूषण के बयान पर बेवजह राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘अगर प्रशांत भूषण या मुझे मारने से कश्मीर समस्या का समाधान हो सकता है तो जगह और समय बता दें, मैं आ जाऊंगा.’

गौरतलब हो कि प्रशांत भूषण ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ यह अत्यंत जरुरी है कि हम लोगों के दिलों और मन को जीतें तथा अलगाव की भावना को उभरने से रोकें. इसके लिए जो पहली चीज किये जाने की जरुरत है, वह आफस्पा को हटाने की है जो सेना को मानवाधिकार के उल्लंघन के मामलों में छूट प्रदान करता है.’’

विष्‍णु गुप्ता (अध्‍यक्ष,हिंदू रक्षा दल) ने कहा कि प्रशांत भूषण के बयान का हमलोगों ने जवाब दिया है. इसके पहले भी अन्ना के आंदोलन के समय प्रशांत भूषण ने इस तरह का बयान दिया था जिसके बाद उनकी पिटाई हमने की थी. जो व्यक्‍ति इस तरह की हरकत करेगा उसके साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाएगा. प्रशांत भूषण को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए. इस हमले में बजरंग दल के लोग भी शामिल है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 30 से 40 लोगों ने लाठी और पत्थर से कार्यालय पर हमला किया. हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस ने यहां पहुंचकर स्थिति को संभाला.भूपेंद्र तोमर की अगुवायी में ये हमला हुआ. हमलावरों के हाथ में एक पोस्टर था जिसमें हिंदू रक्षा दल लिखा हुआ था. पोस्टर के नीचे भूपेंद्र तोमर लिखा था.

आप नेता कुमार विश्वास ने भारतीय जनता पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस हमले को किसने अंजाम दिया है इससे सब वाकिफ हैं. विश्वास ने कहा कि प्रशांत भूषण के कश्मीर पर बयान से वो खुद असहमत हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाई से साबित हो गया है कि बीजेपी क्या चाहती है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍तादिलीप पांडेने कहा कि हमारे कार्यालय में जिसने भी हमला किया है वो किसी के साथ भी हो लेकिन देश के साथ नहीं हो सकता है. हमारी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.बीजेपी प्रवक्‍ता निर्मला सीतारामन ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी हमले की निंदा करता है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है हालांकि कुछ हमलावरों की पहचान कर ली गयी है. इनमें कुछ गाजियाबाद के निवासी हैं जिनकी गाड़ियों के नंबर दर्ज कर लिये गए हैं. हमलावरों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय पर कोई सुरक्षा नहीं थी ,लेकिन अब पार्टी कार्यालय और यहां से एक किलोमीटर दूर कौशाम्बी स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पुलिसकर्मी तैनात किये जा रहे हैं. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सुरक्षा के मुद्दे पर फिर से बात की जाएगी तथा उन्हें सुरक्षा लेने पर सहमत कराने का प्रयास किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें