लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों का हाल जानने के लिये कल अचानक शामली पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग रात में राहत शिविरों में जाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. यादव […]
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों का हाल जानने के लिये कल अचानक शामली पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग रात में राहत शिविरों में जाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
यादव ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल राहत शिविर में चोरी से पहुंच गये. जब अन्याय होता है तब वह कहां रहते हैं. राहुल जब दंगे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ गये थे तो हाथ हिलाकर लौट आये थे.उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस और भाजपा के षड्यंत्रकारी लोग दंगा पीड़ितों के लिये बनाये गये राहत शिविरों में रात में जाकर वहां रह रहे लोगों को गुमराह करते हैं. भाजपा, कांग्रेस और बसपा दो मुंहे लोग हैं.’’ यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ितों को जितनी मदद दी गयी है उतनी देश में अब तक कहीं और नहीं दी गयी है. राज्य सरकार ने पीड़ितों को नौकरी दी, मकान बनाने के लिये धन दिया गया. पूर्व में मुरादाबाद में दंगे हुए.
मेरठ में इतनी हत्याएं की गयीं लेकिन कांग्रेस ने पीड़ितों को एक रुपया भी नहीं दिया.गौरतलब है कि राहुल ने कल मुजफ्फरनगर तथा शामली के राहत शिविरों में अचानक पहुंचकर वहां मौजूद लोगों का हाल लिया था. उन्होंने कहा था कि शिविरों के हालात ठीक नहीं हैं. मुख्यमंत्री को राहत शिविरों की तरफ ध्यान देना चाहिये और उनमें हो रही बच्चों की मौतों को गम्भीरता से लेना चाहिये.