आगरा : सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार से पानी में बुलबुला उठता है और थोड़ी देर में नष्ट हो जाता है. ठीक उसी तरह आम आदमी पार्टी (आप) भी है, जो कुछ समय बाद स्वयं ही समाप्त हो जाएगी.यादव आज यहां एक शादी में भाग लेने आए थे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का बजूद ज्यादा दिन रहने वाला नहीं है. ऐसी अनेक पार्टियों ने जन्म लिया और थोड़े समय बाद ही लुप्त हो गईं. पांच राज्यों में भाजपा की जीत के बारे में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी दस राज्यों के बराबर सीट पांच राज्यों से ही ले आएगी.
उन्होंने कहा कि सपा जनता के हित में कार्य करती है और करती रहेगी. जनता का सहयोग उन्हें प्राप्त है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में भी जनता उनको समर्थन देगी, क्योंकि सपा दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, चाहे वह पार्टी का ही नेता क्यों न हो. उधर, मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव भी आगरा आए थे, लेकिन उन्होंने कलाकृति केंद्र का निरीक्षण कर सर्किट हाउस में ही अधिकारियों से वार्ता कर विकास कार्यों का जायजा लिया.