मुजफ्फरनगर :उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के बहुपुरा गांव में एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल शाम एक स्कूली छात्र एक खेत में गंभीर हालत में मिली.उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय लड़की ने बताया कि उसने जहर खा लिया है, लेकिन आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है.पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.