लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज सुलतानपुर लोकसभा सीट पर पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदलकर आपराधिक पृष्ठभूमि के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को टिकट दे दिया.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने यहां बताया कि पार्टी ने सुलतानपुर लोकसभा सीट से पूर्व में घोषित प्रत्याशी शकील अहमद के स्थान पर अतीक अहमद को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि वर्ष 2004 में फूलपुर सीट से सपा के सांसद रहे अतीक पर बसपा विधायक राजूपाल की हत्या समेत कई जघन्य मामलों के 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
माफिया सरगना से राजनेता बने अतीक को सपा ने वर्ष 2008 में पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. उन्होंने वर्ष 2009 में हुआ पिछला लोकसभा चुनाव अपना दल के टिकट पर प्रतापगढ़ से लड़ा था जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में फरार घोषित होने के बाद जनवरी 2008 में दिल्ली में गिरफ्तार किये गये अतीक को पिछले साल फरवरी में जमानत मिल गयी थी.