लखनऊ :उत्तर प्रदेश में गन्ने को और राजनीतिक रंग देने की कोशिशों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल बी. एल. जोशी से मुलाकात की और उनसे सरकार को किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराने तथा गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 325 रुपये प्रति क्विंटल तय करने के निर्देश देने का आग्रह किया.
भाजपा के प्रान्तीय प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भाजपा विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह की अगुवाई में वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, विधायक संगीत सोम तथा सुरेश राणा ने राज्यपाल को गन्ना किसानों की दुर्दशा के बारे में जानकारी देते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया.उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से सरकार को किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराने तथा गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 325 रुपये प्रति क्विंटल तय करने के निर्देश देने का आग्रह भी किया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को 260 रुपये प्रतिक्विंटल को तुरन्त भुगतान तथा बाकी 20 रुपये बाद में चुकाने की नीति सही नहीं है और इससे किसानों को दिक्कत हो रही है.