19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्सेफेलाइटिस ने ली 6 और जान,मृतक संख्या 609 हुई

गोरखपुर : पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन्सेफेलाइटिस का प्रकोप जारी है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दो दिन में छह और बच्चों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि छह बच्चों की मौत पिछले दो दिन में हुई. इस साल इन्सेफेलाइटिस से कुल मिला कर 609 लोगों की जान […]

गोरखपुर : पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन्सेफेलाइटिस का प्रकोप जारी है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दो दिन में छह और बच्चों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि छह बच्चों की मौत पिछले दो दिन में हुई. इस साल इन्सेफेलाइटिस से कुल मिला कर 609 लोगों की जान जा चुकी है.

अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इस बीच ‘‘एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिन्ड्रोम’’ (एईएस) के 32 नए मामलों का पता चला है और मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों ने बताया कि एईएस से पीड़ित 205 मरीजों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में और क्षेत्र के अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक स्वास्थ्य शिविर में इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित 378 बच्चों की जांच की गई. इन बच्चों में बीमारी के वजह से आने वाली शारीरिक और मानसिक अक्षमताओं का पता लगाने के लिए जांच की गई.

सूत्रों ने बताया कि प्रभावित बच्चों को स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए जिनके माध्यम से आगे उनका इलाज चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति जैसी स्वयंसेवी एजेंसियां और सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमन के स्वयंसेवक मरीजों का ध्यान रखने में सहयोग कर रहे हैं और उन्हें भावनात्मक समर्थन दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें