मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शापुर इलाके में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की कथित तौर पर हत्या कर दी गई.पुलिस ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल तुलाराम की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुता जैन ने बताया कि कल मीरपुर पुलिस चौकी पर कांस्टेबल तुलाराम मृत पाया गया, उसका गला रेता हुआ था.
उन्होंने आशंका जताई कि यह मामला या तो डकैती या फिर दुश्मनी का है. जैन ने बताया कि तुलाराम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है.