लक्ष्मी पूजा के लिए 6.27 से 8.23 तक शुभ मुहूर्त
।। राजेंद्र कुमार ।।
लखनऊ : रोशनी के त्योहार दीपावली के मौके पर इस बार नेताओं ने अभिनेताओं को पूरी तरह से पछाड़ दिया है. राजनीति के अखाड़े में जोर आजमाइश करनेवाले इन राजनेताओं की प्रतिद्वंद्विता दीपावली के इस खास मौके पर भी नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी का चेहरा बन चुके नरेंद्र मोदी के नाम पर बने रॉकेट की जबरदस्त बिक्री हो रही है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा के नाम पर बिक रही फुलझड़ियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
* राहुल अनार भी जोरदार
यूपी के अलग-अलग शहरों के बाजारों में नेताओं के चित्र वाले पटाखों की भरमार है. पटाखों के खरीदार पटाखों की प्रति को नेताओं के व्यवहार से भी जोड़ कर देख रहे हैं. अगर बाजार में मोदी, सोनिया और लाल कृष्ण आडवाणी के नाम से रॉकेट बिक रहे हैं, तो मुलायम सिंह यादव और राहुल गांधी के नामवाले अनार की भी खूब खरीदारी हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के चित्रवाले रॉकेट की मांग सबसे अधिक है. मोदी के बाद सोनिया रॉकेट और प्रियंका फुलझड़ी बिक रही हैं.
* हर तरफ छाये नेता
हर बार की अपेक्षा इस बार दीपावली के मौके पर पटाखों में बॉलीवुड के अभिनेता, अभिनेत्रियों की तुलना में राजनेताओं की तसवीरें ज्यादा दिखाई दे रही हैं. पटाखों के थोक विक्रेता साबिर अली कहते हैं कि चुनावी मौसम में पटाखा बाजार भी उसी रंग में रंगे हुए हैं. खरीदार अपने पसंद के नेता की तसवीर वाले पटाखे ले रहे हैं, बच्चे, युवाओं व बुजुर्गो सभी की पसंद मोदी रॉकेट बना है.
हर बार की अपेक्षा इस बार पटाखा बाजार में रौनक कम है. पटाखों की दुकानें तरह-तरह के अनार, फुलझड़ी, बम, चकरी से सजी हैं, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए भीड़ कम है. दुकानदार राजेश शर्मा के अनुसार इस बार बच्चों की भीड़ काफी कम है, इससे उनकी बिक्री प्रभावित हुई है.