कानपुर : सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोने के आयात पर सीमा शुल्क की उंची दर और सरकारी एजेंसियों द्वारा सोने पर उंचा कमीशन मांगे जाने की वजह से सोने की कालाबाजारी और तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है.
ऑल इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्र जैन के अनुसार उंचे सीमा शुल्क और बढ़ती कालाबाजारी के कारण देश में सोना इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम के मुकाबले 5,500 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा बिक रहा है. उन्होंने कहा ‘‘आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट की तुलना में अपने देश में एक किलो सोने का दाम करीब साढ़े पांच लाख रुपया मंहगा है.’’
एसोसिएशन के अध्यक्ष और कानपुर के सोना व्यापारी महेश चन्द्र जैन ने आज यहां बताया ‘‘ग्राहक आज जो सोना खरीद रहे हैं उस पर 10 प्रतिशत सीमा शुल्क लिया जाता है और एक प्रतिशत वैट लगता है. इसके अतिरिक्त सोने के व्यापारी सरकार की जिस नामित एजेंसी से सोना लेते है वह 2000 से 2500 रुपये प्रति दस ग्राम कमीशन हमसे लेते है.’’