झांसी : दादी और पिता की मौत को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी को खारिज करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वह उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं लेकिन वह भावनात्मक मुद्दे उठाकर लोगों को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं.
सिंह ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपको बहकाने के लिए, वह कहते हैं कि मेरे पिता और दादी की हत्या की गई, मेरी भी हत्या की जा सकती है. राहुल गांधी जी, भारतीय जनता पार्टी आपकी लंबी उम्र की कामना करती है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि किसने हत्याएं कराईं, आपको पता है. लेकिन जब चुनाव का समय आ गया है, बेबुनियाद बात करने का कोई मतलब नहीं है, यह केवल सहानुभूति हासिल करने का तरीका है.