प्रतापगढ़ (उप्र) : भारतीय लड़की गीता के पाकिस्तान में होने की खबरों के बीच यहां के एक दंपति ने दावा किया है कि गीता उनकी बेटी है और वे इसे साबित करने के लिए डीएनए जांच कराने को तैयार हैं. कुंडा के पूरेरामा गांव के रामराज की पत्नी अनारा देवी ने आज कहा कि गीता उनकी पुत्री है और जब वह भारत लौटेगी तो वह उससे मिलने जाएंगी.
अनारा देवी ने दावा किया कि 11 साल पहले 2004 में जब वह बिहार के छपरा में अपने भाई से मिलने गयी थी, उनकी बेटी मूक बधिर बेटी सविता गुम हो गयी. गीता ही सविता है जाये इस समय पाकिस्तान में है. अनारा ने कहा कि वह अपनी बात साबित करने के लिए डीएनए जांच कराने को तैयार हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल ऐलान किया था कि भारत सरकार ने गीता के माता पिता का पता कर लिया है. सुषमा ने ट्वीट किया कि गीता गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में चली गयी थी. अब वह भारत लौटेगी.