बहराइच (उत्तर प्रदेश) : कतर्नियाघाट वन्यजीव इलाके में स्थित एक घर में घुसे मगरमच्छ ने एक महिला का हाथ चबा लिया. वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुर्तिहा वन क्षेत्र में जंगल के किनारे बसे गंगापुरवा गांव में पास से बहने वाली नहर से निकला मगरमच्छ कल रात जमुना प्रसाद नामक व्यक्ति के घर में घुस गया और वहां सो रही उसकी पत्नी मीना का हाथ चबा लिया.
उन्होंने बताया कि मीना की चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद लोगों तथा पडोसियों ने मगरमच्छ के जबडे से मीना का हाथ बमुश्किल छुडाया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि मगरमच्छ को नहर में छोड दिया गया है.
मालूम हो कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बहने वाली गेरआ तथा कौडियाला नदियों तथा उनसे जुडी नहरों और नालों में मगरमच्छों की खासी तादाद है. घटना उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की है.